IMD Rainfall Alert:  

उत्तराखंड में अभी टला नहीं आसमानी आफत का खतरा, अगले पांच दिन का आ गया रेड अलर्ट :

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

 मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अभी बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा. IMD ने कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है. 

देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश के चलते तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं.  

सबसे ज्यादा तबाही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रही है. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं.

 इस बीच मौसम विभाग ने अभी आफत कम नहीं होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश की चेतावनी दी है. 

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के दक्षिण जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, बाकी इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी. 

मौसम विभाग के मुताबिक, आज (बुधवार) पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट है. इसके अलावा, बाकी के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट... 

 मौसम विभाग ने मैप जारी करके अगले पांच दिनों के मौसम का हाल बताया है. आप नीचे मैप देख सकते हैं.