कौन हैं मनीषा रानी, जिसने बिग बॉस OTT 2 में मारी धमाकेदार एंट्री

Lined Circle
Lined Circle

Manisha Rani:

बिहार की लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार, मनीषा रानी,बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाकेदार एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

सलमान खान की ओर से होस्ट किए जाने वाले शो में पलक पुरस्वामी, अविनाश सचदेव, जिया शंकर और सिमा तापारिया जैसे सेलेब्स भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

उन्हें बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन की 'अर्चना गौतम और शहनाज गिल' कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो कॉमेडी कंटेंट से दर्शकों को सोशल मीडिया पर खूब हंसाती हैं.

जैसे अर्चना ने अपना यूपी स्वैग दिखाया और शहनाज़ ने अपना पंजाबीपन दिखाया, वैसे ही मनीषा अपने बिहारी स्वैग से दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आएंगी.

मनीषा को आखिरी बार द कपिल शर्मा शो में देखा गया था और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है.

उन्होंने एक कोरियोग्राफर के रूप में शुरुआत की और मॉडलिंग और लिप-सिंकिंग में अपना हाथ आजमाया.

मनीषा को टिकटॉक वीडियो से प्रसिद्धि मिली और वह एक यूट्यूबर भी हैं.

मनीषा रानी इससे पहले डांस इंडिया डांस में भाग ले चुकी हैं, लेकिन भोजपुरी में उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने उन्हें जनता के बीच फेमस कर दिया.

यहां तक कि पिछले साल भी उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री माना गया था, लेकिन बात नहीं बनी.

यहां तक वह इस महीने अबु धाबी में हुए आईफा अवॉर्ड्स का भी हिस्सा थीं, जहां वह स्पेशल गेस्ट के तौर पर गई थीं.