बिहार की लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार, मनीषा रानी,बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाकेदार एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
सलमान खान की ओर से होस्ट किए जाने वाले शो में पलक पुरस्वामी, अविनाश सचदेव, जिया शंकर और सिमा तापारिया जैसे सेलेब्स भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
उन्हें बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन की 'अर्चना गौतम और शहनाज गिल' कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो कॉमेडी कंटेंट से दर्शकों को सोशल मीडिया पर खूब हंसाती हैं.
जैसे अर्चना ने अपना यूपी स्वैग दिखाया और शहनाज़ ने अपना पंजाबीपन दिखाया, वैसे ही मनीषा अपने बिहारी स्वैग से दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आएंगी.
मनीषा को आखिरी बार द कपिल शर्मा शो में देखा गया था और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है.