Yellow Star
Yellow Star

'Mission Impossible 7'

Yellow Star
Yellow Star

BOX Office: उम्मीद से आगे निकल गई टॉम क्रूज की 'Mission Impossible 7', पहले ही दिन हुई ऐसी झामफाड़ कमाई

टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' ने पहले ही ऐसा धमाकेदार कमाई की है। उम्मीद थी कि ये पहले दिन 10 करोड़ कमाई करेगी, लेकिन ये उससे भी काफी आगे निकल गई है

क्रिस्टोफर मैकक्वेरी निर्देशित इस फिल्म ने पहले ही दिन जो तहलका मचाया है उसे देखकर साफ लग रहा है कि फिल्म लंबी पारी खेलने के लिए तैयार है।

Yellow Star
Yellow Star

उम्मीद जताई गई थी ये फिल्म पहले दिन भारत भर में करीब 10 करोड़ की कमाई करेगी। हालांकि, उम्मीदों से पार इस फिल्म ने पहले दिन ही छप्पर फाड़कर कमाई कर डाली है।

टॉम क्रूज की फिल्म ने पहले ही दिन की 12.50 करोड़ की कमाई Mission Impossible – Dead Reckoning Part One Day 1: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर करने वाली साइट sacnilk ने इस फिल्म की कमाई के पहले दिन का कलेक्शन जारी किया है।

Yellow Star
Yellow Star

टॉम क्रूज की फिल्म की भारतीय फैन्स में दीवानगी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि फिल्म वीक डेज़ के ठीक बीच में बुधवार को रिलीज हुई है।

Yellow Star
Yellow Star

टॉम क्रूज एक बार फिर से अपने जानलेवा स्टंट्स, एक्शन और ऐडवेंचर से दुनिया भर के लोगों को अपना फैन बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।